बलिया, मार्च 15 -- बांसडीह, संवाददाता। स्थानीय तहसील सभागार में महीने के तीसरे शनिवार को मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनशिकायतों को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समय से वाद निस्तारण का निर्देश दिया। डीएम ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने तथा तहसील परिसर में पेयजल की समस्या का समाधान कराने एवं आरओ प्लांट को ठीक कराने का निर्देश ईओ को दिया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस की शिकायतों को गम्भीरता से लेने और गुणवत्ता के साथ समय से निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। साथ ही उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत पोर्टल पर ...