गाज़ियाबाद, सितम्बर 2 -- गाजियाबाद। बारिश के बाद शहर जलमग्न हो जाता है। जल निकासी न होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद को नए सिरे से योजना तैयार करनी होगी ताकि लोगों को जलभराव से राहत मिल सके। इसके लिए नालों को निर्माण करना होगा। निर्माण से पहले नालों का डिजाइन अच्छी तरह बनाना होगा। नालों पर अतिक्रमण करने वालों और कचरा डालने वाहनों पर सख्ती होनी चाहिए। छोटे और बड़े नालों का मिलान अच्छी तरह किया जाए ऐसा कर जल निकासी आसानी से होगी। नालों की सफाई के लिए क्विक रिएकशन टीम गठित की जानी चाहिए। गाजियाबाद में कई जगह नाले को सीवर लाइन से मिलाया है। सीवर लाइन को नाले से नहीं मिलाया जा सकता। नालों का ढलान सही नहीं होने से जल भराव होता है। समय रहते और त्वरित ...