चक्रधरपुर, मई 6 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा रेलवे अस्पताल के एसीएमएस डा. तापस मजुमदार (त्वचा रोज विशेषज्ञ) प्रत्येक गुरुवार को चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल में अपनी सेवा प्रदान करेंगे। वे 8 मई से चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में डेपुटेशन के तौर पर सप्ताह में एक दिन त्वचा रोग सबंधित मरीजों का ईलाज करेंगे। यह आदेश गार्डनरीच के प्रधान मुख्य स्वास्थ्य निर्देशक के निर्देश पर बंडामुंडा में मुख्य चिकित्सधीक्षक ने जारी किया। चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में अरसों से त्वचा रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में सामान्य से सामान्य त्वचा रोग के मरीजों को भी ईलाज के लिए गार्डन रीच रेफर कर दिया जाता था। रेलवे कर्मचारियों की ओर से कई वषोंर् से चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल में एक त्वचा रोग विशेषज्ञ की स्थायी नियुकित् की मांग ...