रांची, मई 19 -- खूंटी, प्रतिनिधि। खुरहा-चपका एवं गांठदार त्वचा रोग के नियंत्रण के लिए जिले में 18 जुलाई तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान की शुरुआत सोमवार को रनिया प्रखंड से द्वि-मासिक टीकाकरण अभियान के साथ किया गया। अभियान के तहत सभी बड़े पशुओं को एक साथ दोनों रोगों के विरुद्ध निःशुल्क टीका लगाया जाएगा। यह कार्यक्रम न केवल जिले में बल्कि झारखंड के सभी जिलों में एक साथ चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिले के सभी पशु चिकित्सकों, पैरा- वेट्स एवं टीकाकर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। अब तक कुल 10 डॉक्टर एवं 45 टीकाकर्मी इस अभियान में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। टीकाकर्मियों को प्रत्येक पशु की ईयर टैगिंग, वैक्सीनेशन, ऑनलाइन पंजीकरण तथा पशुधन ऐप में डाटा अपलोड करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रनिया प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में...