प्रयागराज, जुलाई 12 -- प्रयागराज। इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट्स, वेनेरियोलॉजिस्ट्स और लेप्रोलॉजिस्ट्स (आईएडीवीएल) की ओर से रविवार को राष्ट्रीय स्तर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके तहत त्वचा, यौन, कुष्ठ, बाल, नाखून और गुप्त रोगों से संबंधित जांच की जाएगी और दवाएं वितरित की जाएंगी। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में त्वचा रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित शेखर के अनुसार केपी इंटर कॉलेज, नैनी स्थित आधाशिला वृद्धाश्रम, दारागंज स्थित धनराज वृद्धाश्रम में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सुबह नौ बजे से शुरू होगा। देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में आयेाजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर की सफलता को इंटनरेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...