अयोध्या, नवम्बर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। भारतीय त्वचा रोग विशेषज्ञ संघ के यूपी व उत्तराखंड चैप्टर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन गोण्डा सीमा पर स्थित एक निजी होटल में किया गया। जिसमें त्वचा रोगों के नवीन उपचार, कॉस्मेटिक डर्मेटोलाजी, लेजर तकनीक और क्लिनिकल रिसर्च पर विशेष सत्र आयोजन किए गये। सम्मेलन में देश भर के करीब 600 त्वचा रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। मौके पर संघ के सचिव डा. सुजय घोष, डा. जीडी वर्मा, कोषाध्यक्ष डा. आरबी वर्मा, डा. लक्ष्मीकांत, डा. पल्लवी श्रीवास्तव, डा. अपूर्वा कौशल मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...