बिहारशरीफ, मार्च 1 -- त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भंडारा, 10 हजार लोगों ने खाया प्रसाद फोटो : भंडारा : भागनबीघा स्थित प्राचीन त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भंडारा का प्रसाद ग्रहण करते लोग । रहुई, निज संवाददाता। भागन बिगहा स्थित प्राचीन त्र्यंबकेश्वर मंदिर में तीन दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के संपन्न हो गया। अंतिम दिन भंडारा का आयोजन किया गया। इसमें दस हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक रवि रंजन पांडेय ने बताया कि यह परंपरा पिछले 13 वर्षों से निरंतर चल रही है। तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना करते हैं। महोत्सव की शुरुआत पहले दिन गाजे-बाजे और 'हर-हर महादेव' के जयघोष के साथ कलश यात्रा से हुई। सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु गंगा जल कलश में भरकर मंदिर पहुंचे और भगवान त्र्यंबकेश्वर का ज...