मुरादाबाद, नवम्बर 30 -- टीएमयू में रविवार को भारतवर्षीय दिगम्बर जैन, धर्म सरंक्षिणी, तीर्थ संरक्षिणी, श्रुत संरक्षिणी और महिला संरक्षिणी महासभा के त्रैवार्षिक चुनाव/साधारण सभा आयोजन किया गया। इसमें गजराज जैन निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। सभा में कुलाधिपति सुरेश जैन बतौर मुख्य चुनाव अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर कुलाधिपति ने कहा कि श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा केवल 131 साल की होने से बड़ी नहीं होती है। हमें इसे और बड़ा करना होगा। महासभा के उज्जवल भविष्य के लिए हमें इसमें युवाओं को लाना होगा। जबकि इससे पहले मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन और मंगलाचरण के संग कार्यक्रम का ऑडिटोरियम में शंखनाद हुआ। कुलाधिपति के अलावा टीएमयू की फर्स्ट लेडी वीना जैन, जीवीसी मनीष जैन, ऋचा जैन, गजराज जैन, अरविंद लोहाडिया, प्रकाश बड़जात्या, पवन गोधा आदि मौजूद ...