गौरीगंज, मई 7 -- संग्रामपुर। संवाददाता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की संग्रामपुर ब्लाक इकाई का त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं निर्वाचन मंगलवार को बीआरसी परिसर में जिला उपाध्यक्ष रामेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया। चुनाव ऑब्जर्वर के रूप में प्रदीप कुमार तिवारी उपस्थित रहे। जबकि चुनाव पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी अखिलेश सिंह और राम ललन द्विवेदी ने निभाई। ब्लाक अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों आशुतोष मिश्रा और नागेंद्र बहादुर सिंह ने नामांकन किया। कुल 248 में से 246 शिक्षकों ने मतदान किया। मतगणना के बाद आशुतोष मिश्रा को 66 तथा नागेंद्र बहादुर सिंह को 180 मत प्राप्त हुए। जिसके बाद नागेंद्र बहादुर सिंह को ब्लाक अध्यक्ष घोषित किया गया। अन्य पदों पर हुए चुनावों में अनिल कुमार को मंत्र...