सिद्धार्थ, अगस्त 3 -- सिद्धार्थनगर। शहर में स्थित सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल थरौली में शनिवार त्रैमासिक परीक्षा परिणाम दिवस और शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी स्टेनली फर्नांडिस, कोऑर्डिनेटर मुदस्सिर हुसैन सहित समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के साथ आए हुए अभिभावकों ने अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में निहित और नितान्त आवश्यक कौशलों (लेखात्मक, प्रयोगात्मक, कलात्मक, रचनात्मक एवं चित्रात्मक) के योग और न्यूनता को उनके एवं उनके माता-पिता के सम्मुख रखना था। इस मौके पर संस्था के संरक्षक ओम प्रकाश सिंह समेत निदेशिका डॉ. सुशीला सिंह, सह निदेशिका डॉ. काया सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीण टांक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...