कमलाकांत सुंदरम अयोध्या, नवम्बर 25 -- अयोध्या राजवंश का ध्वज त्रेतायुग के बाद दोबारा इस अधिकार में राम मंदिर में पहली बार फहराया जाएगा। इसके पूजन का अनुष्ठान चल रहा है। इसकी पूर्णाहुति मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर होगी। ध्वज को फहराने के लिए सात सौ टन के 44 फीट लंबा ध्वज दंड स्थापित किया जा चुका है। इसके साथ ही शेषावतार मंदिर सहित परकोटे के छह मंदिरों में भी ध्वजारोहण होगा। समारोह के मुख्य अतिथि पीएम मोदी ध्वजारोहण के बाद राम मंदिर की पूर्णता की घोषणा करेंगे। इस ऐतिहासिक समारोह के लिए श्रीराम जन्मभूमि परिसर भव्य तरीके से सज-धज कर तैयार है। यह स्वाभाविक इसलिए है कि इसके पीछे देश के बहुसंख्यक समाज की आस्था ही नहीं बल्कि पांच सौ सालों का संघर्ष और सतत बलिदान की परम्परा जुड़ी है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में कोषाध्यक्...