सीतामढ़ी, दिसम्बर 14 -- सीतामढ़ी। समाहरणालय के विमर्श सभा कक्ष में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता डीएम रिची पांडेय ने किया। प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अमूल्य रत्न ने सभी योजनाओं की अद्यतन प्रगति पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। डीएम ने लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन पर सख्त निर्देश दिया। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत लंबित आवेदनों पर डीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि त्रुटि सुधार के नाम पर अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की लापरवाही पर संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। डुमरा प्रखंड में प्राप्त आवेदनों के अनुपात में निष्पादन प्रतिशत सबसे कम पाया गया। यहां त्रुटि सुधार के नाम पर बड़ी संख्या में आवेदन लंबित हैं। इसी तरह रुन्नीसैदपुर में 1101, बथ...