लखनऊ, जून 17 -- यूपी में 403 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान जल्द शुरू होगा। त्रुटि रहित वोटर लिस्ट बनाने के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार से शुरू किया गया। आगे 19 व 25 जून को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले बैच में 124 अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। अलीगंज स्थित उप्र प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी में इस प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने किया। उन्होंने कहा कि हर पात्र नागरिक का नाम वोटर लिस्ट में हो इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा। त्रुटि रहित वोटर लिस्ट बनाने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। लोगों के दावे व आपत्तियों का निस्तारण समयावधि में गुणवत्तापूर्ण किया जाना है। ऐसे में ईआरओ नेट व बीएलओ...