कटिहार, जुलाई 4 -- कटिहार कोढ़ा कटिहार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रखंड में विशेष गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीएलओ का प्रशिक्षण सत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित के निर्देश पर चलाया जा रहा है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 191 बूथ के लिए 573 प्रखंड कर्मी को लगाया गया है। सभी बीएलओ को ऑनलाइन सब मिट करने को लेकर प्रशिक्षण सत्र में एप के माध्यम से मतदाताओं को डाउनलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्य को संपादन के लिए आशा जीविका दीदी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य सहित प्रखंड एवं अंचल कर्मी को लगाया गया है। प्रखंड सत्र में प्रशिक्षण सत्र में सभी कर्मी को बारीकी से एप के माध्यम से मतदाताओ...