रांची, जुलाई 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। लंबित प्रोन्नति के लिए संघर्ष कर रहे विश्वविद्यालय शिक्षकों ने बीते 8 जुलाई को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से जारी सर्कुलर पर आपत्ति जताई है। इस मुद्दे पर झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटान) की बैठक रविवार को हुई, इसमें राज्यभर के विश्वविद्यालय शिक्षकों ने भाग लिया। इसमें शिक्षकों का कहना था कि त्रुटि बताओ-प्रोन्नति टालो का सिलसिला जेपीएससी बंद करे। जुटान के अध्यक्ष डॉ जगदीश लोहरा ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ओर सरकार नियमावली बनाती है और दूसरी ओर आयोग उन नियमों में अपने स्तर से पेंच डालने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद और अलोकतांत्रिक है कि जेपीएससी यह साबित करने पर तुला है कि नियम बनाना सरकार का अधिकार होते हुए भी उन्हें लागू करने या तोड़-मरोड़न...