मुंगेर, नवम्बर 28 -- टेटिया बंबर एक संवाददाता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह बीडीओ निशा राय ने गुरुवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहनपुर , मध्य विद्यालय भलगुरी एवं प्राथमिक विद्यालय ठाढ़ा का निरीक्षण किया। इस क्रम में विद्यालय में अलग-अलग त्रुटियां पाई गईं। जानकारी देते हुए बीडीओ निशा राय ने बताया कि मध्य विद्यालय मोहनपुर में छात्रों की तुलना में अधिक उपस्थित बनाई गई थी, जबकि मध्य विद्यालय भलगुरी मैं मध्यान्ह भोजन में अनियमितता एवं प्राथमिक विद्यालय ठाढा में प्रधानाध्यापक की छुट्टी पर होने एवं मध्यान भोजन के रजिस्टर विद्यालय में नहीं रहने जैसे मामले सामने आए। तीनों विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। संतोष जनक जवाब नहीं पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...