जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इसमें घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में संचालित विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण में राजनीतिक दलों की अहम भूमिका है। उन्होंने सभी दलों से आग्रह किया कि जल्द से जल्द बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नामित करें, ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूरी पारदर्शिता और दक्षता से संचालित हो सके। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह भी मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एकीकृत निर्वाचक सूची का प्रारूप 2 सितंबर 2025 को सभी मतदान कें...