मुंगेर, जून 29 -- तारापुर, निज संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के आयोजन के निर्देश जारी किए हैं। इस पुनरीक्षण का उद्देश्य राज्य में एक सटीक, पारदर्शी व अद्यतन मतदाता सूची तैयार करना है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक अपने मताधिकार का समुचित उपयोग कर सके और कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो। उक्त बातें एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ, बीएलओ संग आयोजित बैठक में शनिवार को कही। उन्होंने बताया कि बदलते सामाजिक परिदृश्य जैसे शहरीकरण, युवाओं की आयु 18 वर्ष पार करना, पलायन, मृत्यु की जानकारी देर से दर्ज होना तथा अवैध नामों के कारण यह पुनरीक्षण जरूरी हो गया है। बीएलओ घर-घर जाकर पूर्व भरे फॉर्म वितरित करेंगे और दस्तावेजों का सत्यापन कर ईसीआईनेट पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

हिंदी हिन्दु...