बलरामपुर, नवम्बर 22 -- बलरामपुर, संवाददाता। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एडीएम ज्योति राय न की। जिसमें अभियान को बूथ स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने, दायित्वों के विभाजन व समयबद्ध कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा की गई। एडीएम ज्योति राय ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण एक सतत प्रक्रिया है। पात्र नागरिकों के नाम जोड़ने और त्रुटियों को सुधारने में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। प्रत्येक सभासद अपने-अपने वार्ड में घर-घर टीमों को सहयोग दें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए। एसडीएम हेमंत गुप्ता ने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रणाली की आधारशिला है। सभी कर्मचारी निर्धारित समय सीमा के भीतर सत्यापन कार्य पूर्ण करें। नायब तहसीलदार अभिनव चौहान ने बताया ...