दरभंगा, अगस्त 26 -- दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में निर्वाचन सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025, दावा-आपत्ति की सूची साझा करने एवं विचार-विमर्श के लिए मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को बैठक हुई। प्रारूप निर्वाचक सूची के विरुद्ध कोई भी व्यक्ति एक सितंबर तक दावा-आपत्ति दे सकते हैं। डीएम ने कहा कि जिले में नवविवाहिता को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसमें सहयोग के लिए उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया। अभी मतदाता सूची में लिंगानुपात 900 हो गया है जो पूर्व में 924 था। अभी तक 10 विधानसभा क्षेत्रों से प्रपत्र-छह में पुराने नाम को दर्ज करने के लिए 610,...