बागपत, फरवरी 15 -- वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही आने वाली है, लेकिन हजारों पात्र अभी पेंशन से वंचित हैं। समाज कल्याण विभाग आधार, बैंक खाता आदि की जांच को लेकर जिम्मेदारों को पत्र दर पत्र भेज रहा है, लेकिन इसके बाद भी बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है। आधार कार्ड के मिस मैच, कुछ संशोधन, खाता नंबर प्रकरण में ग्राम सभा से लेकर ब्लॉक स्तर की जांच के निर्देश दिए हैं। विभागीय परीक्षण में एक हजार से अधिक आवेदन फंसे हैं। सच तो यह है कि ब्लॉक, तहसील और समाज कल्याण विभाग में पेंशन की दिक्कत बताने वालों की सूची बढ़ती जा रही है। वृद्ध नागरिकों के लिए शुरू इस योजना में आवेदन के मानदंड निर्धारित किए गए हैं। विभाग के नियम हैं कि जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो और गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आते हैं, ऐसे सभी लोग पात्र होते हैं। वहीं, जिम्मेदार अधिक...