सुल्तानपुर, नवम्बर 17 -- सुलतानपुर। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोमवार को सुलतानपुर पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर 11:45 पर अमहट स्थित एयरपोर्ट पर उतरा। हैलीपेड पर डीएम कुमार हर्ष, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा विधायक राजप्रसाद उपाध्याय, विधायक सीताराम वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा और पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम पाठक से स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश का भुगतान न मिलने पर सवाल किया गया। उन्होंने कहा, जो भी त्रुटियां हैं, उन्हें सुधारा जाएगा और गलती करने वालों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...