मुरादाबाद, जून 21 -- अभाकिमस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला अध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम प्रीति सिंह को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि उनके त्रुटिपूर्ण विद्युत बिलों को तत्काल सही करवाया जाए। क्षतिग्रस्त व खराब व गलत रीडिंग दर्शाने वाले विद्युत मीटरों को तत्काल बिना शर्त बदलवाया जाए। ठाकुरद्वारा देहात क्षेत्र में लो वोल्टेज तथा ट्रिपिंग से निजात दिलाते हुए विद्युत आपूर्ति में सुधार किया जाए तथा 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए। सरकारी नलकूप संख्या 108 पर क्षतिग्रस्त कुलावों को तत्काल सही करवाया जाए। वहीं नवोदय विद्यालय कालेवाला को जाने वाली सड़क के पास फौजी के घर के सामने नहर क्रॉसिंग को क्षतिग्रस्त साइफन को तत्काल बदलवाया जाए। आर्थिक स्थिति के आधार पर 10% आरक्षण के लिए प्रमाण पत्र जारी करने में व्याप्त भ्र...