सिद्धार्थ, नवम्बर 27 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम के तहत प्राप्त फॉर्म को डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शाहपुर स्थित हिंदू भवन पर भरकर गुरुवार को सौंप दिया है। अभियान को लेकर कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे इस कार्यक्रम से त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची होने से आगामी चुनाव में पारदर्शिता बढ़ेगी। एसआईआर कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा वितरित किए गए फार्म का संकलन कार्य चल रहा है। गुरुवार को पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र के बीएलओ की मौजूदगी में अपने परिवार के नाम व अन्य जरूरी जानकारी को भरकर सौंपा। पूर्व विधायक ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान यानी एसआईआर कार्यक्रम से मतदाता में दर्ज मृतक, डबल और अन्य प्रदेश में डबल नामों को सत्यापन न होने से काट दिया ...