बलिया, जुलाई 26 -- मनियर। नगर के बिजली बिल सुधार के लिए भले ही विभाग की ओर से कैंप लगाकर खानापूरी किया जा रहा है। लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद से त्रुटिपूर्ण बिल की समस्या और बढ़ गई है। नगरवासियों ने विधायक केतकी सिंह से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की तो विधायक ने एक्सईएन राजकुमार सिंह को मोबाइल पर त्रुटिपूर्ण बिल को सख्त लहजे में दुरूस्त करने को कहा। नगर के चांदू पाकड़ निवासी राजू गुप्त ने शिकायत किया कि उनका दो किलोवाट का कनेक्शन है तथा सोलर पैनल भी लगा हुआ है। पुराना मीटर जब तक था बिजली का बिल नौ सौ से एक हजार प्रति महीना आता था। लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद 32.400 के डब्लू की खपत दिखाकर 7462 रूपए का बिल आया है। यह तो मात्र बानगी भर है। ऐसे स्थिति दर्जनों उपभोक्ताओं की है। यही नहीं स्मार्ट मीटर लगाने में भी खानापूरी की जा रही...