धनबाद, नवम्बर 25 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। होमगार्ड अभ्यर्थियों ने त्रुटिपूर्ण आवेदनों के विरुद्ध दावा और आपत्ति प्रस्तुत किए। इस संबंध में डीसी कार्यालय में अभ्यर्थियों ने आवेदन समर्पित कर अपना पक्ष रखा। डीसी कार्यालय में सोमवार को आवेदन दावा-आपत्ति संबंधित आवेदन जमा करने के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। पहले दिन काफी कम संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। दावा-आपत्ति जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक है। ग्रामीण, शहरी गैर-तकनीकी, शहरी तकनीकी के लिए जमा किए गए त्रुटिपूर्ण आवेदन के अभ्यर्थियों की तीन प्रकार की सूची जिले के एनआईसी में अपलोड की गई है, जिसमें पहली सूची वैसे अभ्यर्थियों की है, जिन्होंने आवेदन शुल्क जमा किया है, लेकिन एप्लिकेशन आईडी जमा नहीं करने के कारण आवेदन रद्द किया गया। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या 12 है। दूसरी सूची में वांछित प...