देहरादून, दिसम्बर 1 -- नई टिहरी। जिला मुख्यालय पर नई टिहरी में आज से त्रिहरी कौथिग मेले की शुरूआत झांकियों से हुई। मेले के शुभारंभ से पहले मां दुर्गा मंदिर में स्थानीय आराध्य देवताओं की नगर पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने पूजा-अर्चना की। जिसके बाद विशाल झांकी व रैली नगर के बीचों-बीच से निकाली गई। रैली व झांकी दुर्गा मंदिर से होते हुए सांई चौंक, गणेश चौक होते हुए बौराड़ी मैदान तक पहुंची। यहां पर मेले क उद्घाटन की तैयारियां निरंतर जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...