पिथौरागढ़, जून 17 -- सितारगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दावेदार मैदान में आ गये हैं। सोशल मीडिया में दावेदारों ने अपने को प्रस्तुत किया है। आरक्षण की अनंतिम सूची जारी होने के पश्चात ग्राम प्रधान, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य के लिए दावेदारों ने प्रचार शुरू कर दिया है। गांवों में होर्डिग्स लग चुके हैं। हालांकि आरक्षण का अंतिम सूची प्रकाशन व तारीख घोषित होना बाकी है। पिछले एक वर्ष से तैयारी में जुटे दावेदार व उनके समर्थक सक्रिय हो गये हैं। राजनीतिक दलों ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा से टिकट मांगने वालों की लम्बी कतार देखी जा रही है। सितारगंज में ग्राम प्रधान की 76, बीडीसी के 40, जिला पंचायत की पांच सीटों में चुनाव होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...