लखनऊ, मई 25 -- भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा ने रविवार को कैसरबाग स्थित गांधी भवन में संगठन की प्रांतीय बैठक की। बैठक में समाज के उत्थान को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही समाज के पीड़ित लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए जिम्मेदारों को सजग रहने को कहा गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे महासभा के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद रामनारायण साहू ने कहा कि राजनीतिक भागीदारी के लिए समाज के लोगों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना होगा। ताकि हमारी राजनीतिक भागीदारी और बढ़ाई जा सके। विशिष्ट अतिथि व प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने कहा कि समाज के जो लोग आगामी विधान सभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं, वह लोग अपनी विधानसभा में कैडर बैठकें आयोजित करें। बैठकों में समाज के लोगों को बुलाएं। इसी से...