जमुई, सितम्बर 15 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता विधानसभा चुनाव की तैयारी में प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन ने केकेएम कॉलेज का निरीक्षण किया। यहां विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना केंद्र बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों की टीम ने मतगणना केंद्र की प्रस्तावित व्यवस्था को बारीकी से देखा और कई बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले काउंटिंग हॉल का जायजा लिया गया। यहां आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्तों की व्यवस्था , मतगणना कर्मियों और अन्य पदस्थों के बैठने की सुविधा , टेबल लगाने की समुचित व्यवस्था , अलग-अलग मतगणना काउंटर बनाने की योजना आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। डीएम ने मतगणना के दिन भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था को और मजबूत करने पर ...