संभल, फरवरी 22 -- शाही जामा मस्जिद जुमे पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रही। नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूर्व की भांति त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए और सभी प्वाइंटों पर पुलिस मुस्तैद रही। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ सभी मजिस्ट्रेट भी अलर्ट 'पर रहे। शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। उसके बाद मस्जिद क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सदर कोतवाली और नखासा क्षेत्र में बनाए गए प्वाइंटों पर पुलिस-पीएसी मुस्तैद है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मस्जिद त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रही। मस्जिद के प्रवेश द्वार को जाने वाले सभी मार्ग और प्वाइंटों पर पुलिस, पीएसी के साथ आरआरएफ तैनात रही। सभी मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में मौजूद रहेंगे और सीसीटीवी और ...