लखनऊ, अगस्त 10 -- विधानसभा मानसून सत्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पहला आईसोलेशेन, दूसरा इनर और तीसरा आउटर काडर होगा। सोमवार को सत्र शुरू होने से पूर्व रविवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार ने सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश दीक्षित और पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव को सौंपी है। सुरक्षा के मद्देनजर रविवार शाम पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने जेसीपी लॉ एंड आर्डर, एडीसीपी मध्य ममता रानी चौधरी, एडीसीपी यातायात आशुतोष सिंह, एसीपी विकास जायसवाल, अभय प्रताप मल्ल, इंस्पेक्टर विक्रम सिंह और बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ विधानसभा का निरीक्षण किया। इसके बाद परिसर के बाहर चारो ओर रूट मार्च किया। सत्र के दौरान एटीएस कमांडो अत्याधुनिक असलहों के ...