संभल, नवम्बर 21 -- संभल, संवाददाता। शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज़ के दौरान सुरक्षा कड़ी रहेगी। 24 नवंबर की हिंसा की बरसी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने मस्जिद परिसर और आसपास के क्षेत्रों को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ले लिया है। नमाज़ के दौरान 19 मजिस्ट्रेट, भारी पुलिस बल, पीएसी और खुफिया टीमें तैनात रहेंगी। सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिद के रास्तों पर बैरिकेडिंग, ड्रोन निगरानी, संवेदनशील गलियों में पुलिस प्वॉइंट और रूट डायवर्जन लागू किए गए हैं। अधिकारियों ने धार्मिक आयोजनों में शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और नमाज़ शांतिपूर्ण माहौल में अदा कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...