कानपुर, नवम्बर 2 -- कानपुर। पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती में रविवार को 55 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में परीक्षा हुई। जांच के दौरान परीक्षार्थियों के कलावा, बाले और क्लिप तक उतरवाए गए। वहीं, खालसा इंटर कॉलेज में एक परीक्षार्थी के नाम को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हुई। परीक्षा समाप्त होने के बाद आंसर शीट को कोषागार में जमा कराया गया। रविवार सुबह सात बजे कोषागार से प्रश्न पत्र को निकाला गया। सुबह 10 से 12:30 बजे तक पुलिस उपनिरीक्षक, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक लिपिक, लेखा, भर्ती परीक्षा हुई। दो घंटे पहले से परीक्षार्थियों को प्रवेश देना शुरू किया गया। आधे घंटे पहले प्रवेश को बंद कर दिया गया। सबसे पहले पुलिस, फिर परीक्षा करा रही कंपनी और तीसरे चरण में बायोमीट्रिक व रेटिना की जांच हुई। नोडल अधिकारी एडीएम फाइनेंस विवेक...