बलरामपुर, नवम्बर 19 -- बलरामपुर,संवाददाता। सोहेलवा सेंचुरी क्षेत्र के वन्यजीवों पर नेपाली शिकारियों की नजरें गड़ी हुई हैं। दो सींग की बरामदगी के बाद से फरार पांचों शिकारियों में उनके भी शामिल होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। लुढ़क रहे तापमान व कोहरे की आशंका के बीच नेपाली वन्यजीव तस्करों की सक्रियता से वन विभाग भी अलर्ट हुआ है। वन्यजीवों की सुरक्षा व शिकारियों को दबोचने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। जिसकी कमान खुद डीएफओ गौरव गर्ग संभाल रहे हैं। इनमें गश्त व कार्रवाई की फोटो व विजुअल भी उपलब्ध कराया जाएगा। नेपाल सीमा से लगा सोहेलवा सेंचुरी क्षेत्र 452 किलोमीटर परिक्षेत्र में फैला हुआ है।सेंचुरी का कुछ हिस्सा नेपाल सीमा से भी लग रहा है। खुली सीमा होने की वजह से बेरोकटोक नेपाली शिकारी भी सेंचुरी क्षेत्र में घुस आते हैं। दो दिन पह...