पडरौना, जनवरी 22 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के परसौनी खुर्द के ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदाता सूची में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगा तहसील मुख्यालय पहुंच प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि गांव के पंचायत मतदाता सूची में गांव में तैनात बीएलओ ने कई अनियमितताएं की है। ग्रामीणों का आरोप था कि बीएलओ के कारगुज़ारियों की शिकायत पूर्व में भी संबंधित अधिकारियों सहित एसडीएम की गई थी। लेकिन संबंधित बीएलओ के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई। बुधवार को तमकुहीराज तहसील मुख्यालय पहुंचे परसौनी खुर्द के ग्रामीण रुस्तम अली, चंद्रिका प्रसाद, नसीम, धीरज कुमार, नजीब अंसारी, सदरुद्दीन, सफी मुहम्मद आदि गांव में तैनात बीएलओ के खिलाफ कारवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने एसडीएम तमकुहीराज को पत्...