जौनपुर, सितम्बर 9 -- जौनपुर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण-2025 के क्रम में जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में उप जिलाधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों ने भाग लिया। बीएलओ द्वारा गणना व सर्वे कार्य, ई-बीएलओ मोबाइल एप के माध्यम से किये गये परिवर्धन, संशोधन व अपमार्जन, ऑनलाइन उपस्थिति, आवेदन पत्रों पर की गयी कार्रवाई तथा सम्भावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन की प्रगति पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग से प्राप्त डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची का सत्यापन कार्य बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। सत्यापित मतदाताओं के आधार कार्ड के अंतिम चार अंक सूची में दर्ज किये जाएंगे। जबकि असत्यापित मतदाताओं पर टिप्पणी अंकित कर उन्हें ...