रुद्रपुर, जून 24 -- रुद्रपुर। जिला प्रशासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन पत्रों के लिए शुल्क निर्धारित किया है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र का शुल्क निर्धारित किया है। अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र का शुल्क 450 रुपये रखा गया है, जबकि आरक्षित सीटों के लिए यह शुल्क 225 रुपये निर्धारित किया गया है। निर्धारित शुल्क के आधार पर ही नामांकन पत्रों की बिक्री की जा रही है। साथ ही उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे समय रहते सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ शुल्क जमा कर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...