हरिद्वार, अगस्त 14 -- नैनीताल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान धांधली के आरोपों को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा और पूर्व राज्य मंत्री रकित वालिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों का आरोप है कि भाजपा सरकार ने चुनाव प्रक्रिया बाधित करने की साजिश रची। कांग्रेस समर्थित वोटर्स को पुलिस ने जबरन उठा लिया और विरोध करने पर नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस विधायकों के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...