रिषिकेष, जून 29 -- उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी करेगा। इसके लिए मोर्चा को बूथ स्तर तक सशक्त बनाया जाएगा और जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। रविवार को सत्यनारायण मंदिर नेपाली फार्म में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला ऋषिकेश पूर्वी के जिलाध्यक्ष शीशपाल सिंह पोखरियाल ने की। नगर निगम ऋषिकेश के मेयर प्रत्याशी रहे दिनेश चंद्र मास्टर एवं प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु रावत ने कहा कि आज का समय बदलाव का है। जनता अब विकल्प चाहती है। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा एक नये राजनीतिक संस्कार और सोच को लेकर आगे बढ़ रहा है। हमारा संगठन जनआंदोलन की भावना से प्रेरित है। हम जनता की आवाज़ को राजनीतिक मंच देंगे और भ्रष्टाचार व पक्षपात के विरुद्ध संघर्ष करेंगे। केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुधीर राय र...