महाराजगंज, जनवरी 6 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिला पंचायत सभागार में सोमवार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मासिक समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर राजभर ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव व जिला संगठन प्रभारी जितेन्द्र सिंह रहे। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं ने रणनीति बनाई। बैठक का संचालन जिला प्रमुख महासचिव मनोज कुमार वरुण ने किया। बैठक की शुरुआत नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ की गई। मुख्य अतिथि जितेन्द्र सिंह ने कहा कि पार्टी की मजबूती बूथ स्तर से ही तय होती है। कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों, विचारधारा व जनहितकारी कार्यक्रमों को पहुंचाना होगा। उन्होंने संगठन की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि सभी समाजों को साथ लेकर चलना ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है।...