सिद्धार्थ, सितम्बर 17 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को डुमरियागंज नगर पंचायत सभागार में बैठक हुई। पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यकर्ताओं का चुनाव होता है। भाजपा इस चुनाव में अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं को पंचायतों में प्रतिनिधित्व के रूप स्थापित करने की दिशा पूरा प्रयास करेगी। डुमरियागंज मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन की योजनानुसार विजय के संकल्प के साथ कार्य करना होगा। इसके लिए हमें अभी से पंचायत चुनाव की तैयारियों में बूथ स्तर पर जुटना होगा। इस अवसर पर अजीत सिंह, दिलीप पाण्डेय, उदय पाल वर्मा, रमेश सोनी, वासुदेव धर दुबे, डंपू पाण्डेय, माधवेंद्र म...