जौनपुर, सितम्बर 19 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर स्थित एक अस्पताल के सभागार में भाजपा मंडल मछलीशहर की बैठक हुई। इसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि पंचायत चुनाव के सह संयोजक भाजपा स्कंद पटेल ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। संचालन मंडल महामंत्री जयानंद चौबे ने किया। इस दौरान मंडल प्रभारी राजेश सिंह, मेहीलाल गौतम, दिलीप सिंह, मनोज जायसवाल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक में महेश चौरसिया, अभिषेक सिंह, अमर बहादुर पटेल, प्रभाशंकर सिंह, मनोज गुप्ता, महेश, मीना पटेल, आशा मौर्या सहित मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...