सिद्धार्थ, अगस्त 19 -- शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ तहसील सभागार में सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत के बीएलओ का प्रशिक्षण एसडीएम राहुल सिंह की अध्यक्षता में हुई। प्रशिक्षण में बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण आदि कार्य के बारे में गहनता से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में उपस्थित बीएलओ को सहायक विकास अधिकारी के सहयोग से स्टेशनरी का वितरण कर उन्हें कार्य करने का तरीका बताया गया। एसडीएम राहुल सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2026 के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2025 के समय सारणी अनुसार 19 अगस्त से बीएलओ सम्बंधित गावं में घर-घर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य सही से करेंगे। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...