मुजफ्फर नगर, जून 7 -- मुजफ्फरनगर। एक बार फिर से त्रिस्तरीय पंचायत की तैयारियां शुरू हो गई है। वर्ष 2026 अप्रैल या फिर मई माह में चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए अभी से प्रशासनिक स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है। डीएम ने शासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है वहीं अब जनपद के 487 ग्राम पंचायतों में एवं जिला पंचायत सदस्य के 42 सदस्य पदों पर चुनाव कराए जाएंगे। मुजफ्फरनगर सदर विस क्षेत्र के करीब 11 ग्राम पंचायतों को मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद में शामिल कर लिया गया है। जिस वजह से अब 487 ग्राम पंचायतों में ही चुनाव होने सुनिश्चित की गई है। उधर एसएसपी ने भी सभी थानेदारों को ग्राम पंचायत वार चुनाव में व्यवधान डालने वाले लोगों को चिन्हित कर सूची बनाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई की जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए तैय...