बांदा, नवम्बर 22 -- बांदा। संवाददाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव संपन्न कराने के लिए जनपद में शनिवार को दिल्ली से दो डीसीएम में कुल 53 लाख मतपत्र प्राप्त हो गए हैं। उन्हें विकास भवन के डबल लाक में सुरक्षित रखा गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जिले को मतपत्र उपलब्ध करा दिया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने इन्हें सुरक्षित रख लिया है। जिले की 469 ग्राम पंचायतों में 2026 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं। चुनाव में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होना है।अप्रैल 2026 में ग्राम प्रधान, जिला पंचायत के प्रतिनिधियों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक योगेश्वर सिंह ने बताया कि 4, 6, 9,12, 18,27,3...