बरेली, जुलाई 18 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। डीएम अविनाश सिंह ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया। 14 अगस्त से बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर देंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले के कुल 1188 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के साथ ही 14921 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद पर चुनाव होंगे। इसके अलावा जिला पंचायत के 60 वार्ड के साथ 1467 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए 18 जुलाई से 13 अगस्त तक किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन व मतदाता सूची को प्रिंट करने का काम होगा। बीएलओ और उनके पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन कर यह कार्य कराया जाएगा। 14 ...