संभल, दिसम्बर 23 -- जिले में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर मंगलवार को पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन कर दिया गया। प्रशासन के अनुसार इस बार मतदाता सूची में लगभग दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे मतदाताओं की कुल संख्या बढ़कर 1369505 हो गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि अनंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। इस अवधि में कोई भी पात्र नागरिक अपने नाम को सूची में शामिल कराने, नाम विलोपन, संशोधन अथवा किसी प्रकार की त्रुटि के सुधार के लिए संबंधित बीएलओ, ग्राम पंचायत सचिव या निर्धारित केंद्रों पर आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक प्राप्त सभी दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान संबंधित...