रामपुर, जनवरी 10 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 28 मार्च को होगा। मतदाता सूची तैयार करने के साथ चुनाव की तैयारी भी तेजी से चल रही हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए 59 लाख बैलेट पेपर भी जनपद में पहुंच गए हैं। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के साथ पंचायत निर्वाचक नामावलियों का काम चल रहा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त पिछले दिनों ने पंचायत मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि छह फरवरी से बढ़ा कर 28 मार्च कर दी थी। जिससे अब पंचायत मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन 28 मार्च को किया जाएगा। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को गति प्रदान करनी शुरू कर दी है। सभी जनपदों को लखनऊ से बैलेट पेपर का उठान कराना शुरू कर दिया है। जिले मे...