रुद्रपुर, जून 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शुक्रवार को डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला सभागार में नोडल और प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से निर्वहन करें और निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं तटस्थ रूप से संपन्न कराएं। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। नोडल अधिकारी को पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए न...